नि:शक्जनों की दशा-दिशा पर हुआ मंथन
- इनसाइट इंटो पॉलिसी फॉर्मूलेशन फॉर डिसएबिलिटी-एस्टेकहॉल्डर्स विषय पर दिशा में आयोजित हुई कार्यशाला
जयपुर। शिक्षा के जरिए विशेष बच्चों को जीवन और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में कार्यरत गैर सरकारी संगठन दिशा की ओर से गुरुवार को निर्माण नगर सी स्थित संस्था परिसर में एक दिवसीयकार्यशाला का आयोजन किया गया। इनसाइट इंटो पॉलिसी फॉर्मूलेशनफॉर डिसएबिलिटीए स्टेकहॉल्डर्स विषय पर आयोजित इस कार्यशालाका आगाज अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। दिशा के विशेषबच्चों ने हैंडमेड ग्रीटिंग काड्र्स देकर अतिथियों का स्वागत किया। दिशा की निदेशक कविता अपूर्वा वर्मा ने संस्था की अब
तक की यात्रा परप्रकाश डालते हुए भविष्य की गतिविधियों की जानकारी दी।
यह रहा कार्यशाला में खास
कार्यशाला के पहले सत्र में नि:शक्तजन आयोग की पूर्व आयुक्त रेनू सिंह नेभारत में नि:शक्तजनों की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। वहीं,महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल की प्रिंसिपल वैदेही सिंह ने स्कूलों मेंविशेष बच्चों से संबंधित स्थितियों पर चर्चा की। इसके बाद डीपीओ केप्रोग्राम मैनेजर प्रवीण कुमार और प्रोग्राम ऑफिसर नितिन शर्मा ने प्रदेशकी नि:शक्तजन पॉलिसी और सामाजिक ढांचे पर अपनी बात रखी।डिसएबिलिटी एक्टिविस्ट शरद त्रिपाठी ने नि:शक्तनों के सामने आ रहीरोजगार की समस्याओं पर चर्चा की।
पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.सीतारमन सदाशिवन ने विश्ेाष बच्चों की शारीरिक स्थितियों पर बातकी।
विभिन्न मसलों पर खुली चर्चा
कार्यशाला के दूसरे सत्र में सामाजिक शिक्षाविद् डॉ. एश्वर्य महाजन,डॉ.एस.एस. नाथावत और डॉ. मृणाल जोशी ने खुली चर्चा करते हुएउपस्थित श्रोताओं और विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।कार्यक्रम के समापन पर यूके की सोशल एक्टिविस्ट और स्कोप संस्था कीसीईओ रशेल वॉलेश और
डॉ. अशोक पानगडिया ने नि:शक्तनों के संदर्भ मेंदेश सहित दुनियाभर से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा की।
संस्था की फाउंडर पी.एन. काबूरी और सहनिदेशक अर्पिता यादव ने आभार व्यक्तकिया। कार्यक्रम का
संचालन भारती चूंड़ावत ने किया।
साभार कविता अपूर्वा वर्मा