सोमवार, जून 07, 2010

कुछ तो फर्क पड़ेगा...

कुछ तो फर्क पड़ेगा...एक लड़की सुबह समुद्र की सैर को निकली। उसने देखा सैंकड़ों मछलियां लहरों के साथ तट पर आ जाती हैं और उनमें से अनेक किनारे पर ही छूट जाती हैं, कुछ देर बाद बिना पानी के धूप में मर जाती हैं। जब लहरें ताजी और मछलियां जीवित थी, तभी उसने कुछ तय किया। उसने एक मछली उठाई और पानी में फेंक दी। उसके पीछे एक आदमी और था, वह बोला- यह तुम क्या कर रही हो? तुम कितनों को बचा सकोगी? इससे क्या फर्क पड़ेगा? उस लड़की ने कोई जवाब नहीं दिया। दो कदम बढ़कर एक और मछली को उठाकर पानी में डाल दिया और बोली- 'इससे एक को तो फर्क पड़ता है। सब लोग थोड़ा-थोड़ा फर्क लाएं तो बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा।

8 टिप्‍पणियां:

  1. वाह जी वाह्………………बहुत बडी बात कह दी ……………समझो तो बहुत कुछ कह दिया।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर भावना ...हर एक ऐसा सोचे तो बहुत फर्क पड़ेगा

    जवाब देंहटाएं
  3. क्या ज़ज्बा है सुन्दर .. बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  4. bilkul sahi kaha he aap ne

    thoda thoda kar ke bahut khub ho jata he

    aakhir bund bund se hi gada bharata he

    जवाब देंहटाएं
  5. कहते हैं नन्ही सी गिलहरी भी राम सेतु पुल के निर्माण के समय कंकर पत्थर चुन कर समुद्र में डाल रही थी
    राम जी ने प्यार से उस पर तीन उंगलियाँ फेरीं जिसका निशान आज भी गिलहरी पर देखा जा सकता है

    जवाब देंहटाएं